महिला एवं बाल विकास विभाग कागजों पर बांटता रहा टेक होम राशन | Mahila evam bal vikas vibhag kagjo pr bantta rha tek home rashan

महिला एवं बाल विकास विभाग कागजों पर बांटता रहा टेक होम राशन

कैग की रिपोर्ट जिन बच्चियों को सोया बर्फी और खिचड़ी बाटी उनके नाम पते का रिकार्ड भी नहीं

भोपाल (संतोष जैन) - प्रदेश में पोषण आहार से जुड़े 11 से 14 साल की बच्चियों को टेक होम राशन के मामले में कैग की रिपोर्ट में कई सवाल खड़े किए गए हैं रिपोर्ट के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग में जिलेवार बालिकाओं को घर-घर तक राशन के जो आंकड़े दिए थे उनमें किसी भी जिले की किसी भी आंगनवाड़ी में बच्चियों के नाम और पते की सूची उपलब्ध नहीं करा पाया महिला बाल विकास विभाग के अफसरों के पास सिर्फ संख्यात्मक आंकड़े के अलावा यह जानकारी भी नहीं है कि किस पते पर रहने वाली किस बालिका को टेक होम राशन दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments