बाइक सवार बदमाश महिला की चेन ले उड़े | Bike sawar badmash mahila ki chain le ude

बाइक सवार बदमाश महिला की चेन ले उड़े

भीड़ भरे क्षेत्र में वारदात सीसीटीवी में कैद तीनों बाइक सवार 

बाइक सवार बदमाश महिला की चेन ले उड़े

जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में लुटेरे इतने बेखौफ हो गए हैं कि भीड़ भरे बाजार में दिनदहाड़े वारदात कर रहे हैं कोतवाली थाना क्षेत्र में पान दरीबा क्षेत्र में सड़क से गुजर रही महिला की चेन बाइक सवार लुटेरे ने मक वाहिनी मंदिर के पास लुटेरों चैन लूट ली  लूट की फोटो आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है पुलिस के अनुसार घमंडी चौक निवासी रानी जैन ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को अपनी बेटी के साथ परिजात बिल्डिंग के पास रहने वाली नंद के घर जा रही थी बड़ा फुहारा मकर वाहिनी मंदिर के पास पीछे की ओर से एक से तीन युवक आए बीच में बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन खींच ली उसके बाद गुरु तिराहे की ओर भाग निकले लुटेरों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है अज्ञात पर प्रकरण दर्ज किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post