गरीब परिवार की मदद करना ही परमात्मा की असल भक्ति है
इसका असल फल तब मिलता है जब ब्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार का ह्रदय से संकल्प को पूर्ण किया जा सके
भिंड (मधुर कटारे) - जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजनाओ में गरीब परिवार के लोगो की संख्या काफी बढ़ने लगी है जिसमे सड़क बिजली पानी की सुविधा तो दूर है ।यहाँ अंतिम संस्कार करने के लिए दो गज जमीन भी गरीब को नही मिल रही है ।हर गाँव मौजा कस्वा शहर में अलग अलग स्थान पर मुक्ति धाम बनांया जाता है कब्रस्तान बनांया जाता है ।लेकिन बेशर्म प्रसासन ओर ना समझ इंजीनियरों की अनदेखी का खमियाजा गरीब को सात किलोमीटर तक पैदल चलकर पद से शव यात्रा निकालनी पड़ती है जो की काफी दुखद होती है ऐसे में परिवार के लोगो को काफी कष्टों से गुजरना पड़ता है ।लेकिन प्रदेश सरकार भी इस जटिल समस्या का समाधान आंख बंद कर के कर रही है लाखो रुपये के शमशान घाटों के निर्माण कार्य बहा कराने में लगी है जो कि पुराने बने मुक्तिधान जिनकी दीवारे भी दरार देने में अभी पीछे नही है पर उनका लाखो का टेंडर निकाल कर कार्य कर दिया जाता है लेकिन यहाँ यह बात हर गरीब के दिल को पीड़ा देती है ।प्रधानमंत्री आवाश योजना के तहत मकान तो बना दिये गए पर आज तक नगर पालिका ने मुक्ति धाम कव्रस्तान मंदिर मस्जिद की कोई भी सुविधा नही की है जिससे गरीब परिवार के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही बनने के बाद अपने आप को ठगी सा महसूस करते है ।आज फिर दिखा मौत का अद्भुत रूप जब एक गरीब परिवार की महिला का देहांत होगया ओर उसके अंतिम संस्कार के लिए कोई भी कही से मदद के लिए आगे नही आया श्रीमती फुलबती शिवहरे पति महेंद्र सिंह शिवहरे उम्र 71 वर्ष की अकस्मात म्रत्यु हो गई महेंद्र सिंह शिवहरे के परिवार में एक बेटी है जिसकी शादी कर दी गई है महेंद्र सिंह शिवहरे की पत्नी फुलबती देवी को प्रधानमंत्री आवाश योजना से 91 नम्बर का प्लाट मिला था जो कि तीन सालों से बिना सुविधा बाले स्थान पर जिंदगी गुजार रहे थे जिसकी अंतिम सांस बन्द होने के बाद जब कोई मदद नही हुई तो एक ब्यक्ति ने भिंड सिटी महिला जागृति अभियान की अध्यक्ष श्रीमती नसीम बेगम को सारी बात से अबगत कराया उसके बाद मदद के लिए लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराना प्रारम्भ की ग्राम रतनूपुरा खोडन तक एम्बुलेश कि विवस्था राहुल सिंह कुशवाह के द्वारा की गई ट्रेक्टर की सुविधा पास के ही रहने बाले ब्यक्ति ने की ओर अंतिम संस्कार का सारा इंतजाम भिंड सिटी महिला जागृति अभियान के सदस्यों के द्वारा दान देकर की गई ।जिसका अंतिम संस्कार धरमपुरी मुक्ति धाम पर किया गया है । जिला प्रसासन से इस खबर के माध्यम से विशेष अपील यही गरीवों ने की है प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास तो मिल गए लेकिन अभी तक सड़क पानी बिजली स्वास्थ मंदिर मुक्तिधाम कव्रस्तान मस्जिद आदि का कोई भी कार्य नही हुआ है जिस कारण सभी कालोनी में रहने बाले गरीब बेहद परेसान हो रहे है ।
वारिश में आती है सबसे ज्यादा परेसानी जब कीचड़ में लोगो को निकलने के लिए परेसान होना पड़ता है ऐसे में म्रत्यु होने के बाद ब्यक्ति की शव यात्रा काफी गंभीर विषय बन जाता है निश्चित ही जिला प्रसासन को इस जटिल समस्या का समाधान करने की पहल करना चाहिए जिससे आम गरीवों की परेसानी पर अंकुश लगाया जा सके।