अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार
3500 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कीमती 35 हजार रूपये की एवं सैंट्रो कार जप्त
जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनाॅक 12-2-21 को विश्वसनीय सूचना मिली कि सिल्वर कलर की सैंट्रो कार जिसका रजिस्टेशन नम्बर एमपी 48 सी 0479 है में अवैध शराब ले जायी जा रही है, कुछ की देर में भानतलैया होते हुये रद्दी चैकी की ओर उक्त कार जायेगी, सूचना पर तत्काल भानतलैया बकरा मार्केट के सामने घेराबंदी की गयी, मुखबिर के बताये नम्बर की कार आती हुई दिखी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया, कार मे सवार व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम अशोक गुरवानी पिता चेलाराम गुरवानी उम्र 35 वर्ष निवासी कमला नगर जिला आगरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताते हुये त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर में रहना बताया। सूचना से अवगत कराते हुये कार की तलाश ली गयी तो कार मे 7 कार्टून रखे हुये मिले, चैक करने पर काट्रूॅनों मे अंग्रेजी गोवा शराब के पाव भरे हुये थे। अंगे्रजी गोवा शराब के 3500 पाव कीमती 35 हजार रूपये के मय कार के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपी को पकडने मे प्रधान आरक्षक के.के. दुबे आरक्षक रामयश, विजय पाठक, प्रदीप तेकाम की सराहनीय भूमिका रही।