चुराये हुये सोने चांदी के जेवर बेचने की फिराक मे खड़े 2 गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त | Churaye hue sone chandi ke jevhar bechne ki firak main khade 2 giraftar

चुराये हुये सोने चांदी के जेवर बेचने की फिराक मे खड़े 2 गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त

चुराये हुये सोने चांदी के जेवर बेचने की फिराक मे खड़े 2 गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त

जबलपुर (संतोष जैन) - थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनाॅक 12-2-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कैंप में शुक्ला के बाडे मे नीम के पेड के पास सिंधी कैंप निवासी संदीप चैधरी एवं अमलेश चैधरी खडे है जो अपने पास बेचने की फिराक में सोने चांदी के जेवर रखे है जो सम्भवतः चोरी के है सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये संदीप चैधरी उम्र 19 वर्ष एवं अमलेश चैधरी उम्र 30 वर्ष को पकडा गया तलाशी ली तो सोने की 1 अंगूठी, 1 मंगलसूत्र का लाकेट, चांदी की 2 जोडी पायल, 2 अंगूठी, 3 बिछिया, 2 छोटे कड़े, रखे  हुये मिले, पूछताछ करने पर उक्त जेवर थाना अधारताल क्षेत्र के न्यू रामनगर से चोरी करना स्वीकार किये, दोनो के विरूद्ध 41(1-4) जाफौ/380 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये थाना अधारताल को सूचित किया गया है।

              चोरी के जेवरों के साथ 2 आरेापियों को रंगे हाथ पकडने मे उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक रामजी पाण्डे, महेन्द्र बिस्ट, चंद्रभान, समरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post