आदिवासी समाज समिती ने नवागत थाना प्रभारी का किया अभिनंदन | Adivasi samaj ne navagat thana prabhari ka kiya abhinandan

आदिवासी समाज समिती ने नवागत थाना प्रभारी का किया अभिनंदन

आदिवासी समाज समिती ने नवागत थाना प्रभारी का किया अभिनंदन

पांढुर्ना/छिंदवाड़ा (गौरव कोल्हे) - पांढुरना थाना टीआई पद रिक्त रहने से आम जनो मे चिंता का विषय बना रहा था इस बिच थाने की कमांड उपनिरिक्षक संजीव त्रिपाठी संभाले हुये थे परन्तु उनका हाल ही स्थानांतरण होने पर एसपी विवेक अग्रवाल के नेतृत्व मे चार माह के लम्बे समय के बाद थाने को स्थाई टीआई श्री गोपाल घासले को पदस्थत किया गया है । जिन्होने शुक्रवार की शाम को पदग्रहण किया | वही नये टीआई के थाना मे पद ग्रहण के बाद विभिन्न लोग और समितिया उन्हें बधाई देने उनके दफ्तर पहुंच रहे उन्ही मे आज ब्लॉक इकाई पांढुर्ना समिति, आदिवासी समाज भवन निर्माण समिति एवं ग्राम मांगुरली महिला मंडल ने पुष्प गुच्छे से टी आई द्यासले का स्वागत किया । वही इसके पहले थाने मे एक बार सेवा दे चुके है , उनके घुलनंसार स्वभान से वह सदैव लोगो के मन मे जगह करे हुये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post