अमरवाड़ा में हुआ फोटोग्राफी यूनियन का गठन | Amarwada main hua photography union ka gathan

अमरवाड़ा में हुआ फोटोग्राफी यूनियन का गठन

अमरवाड़ा में हुआ फोटोग्राफी यूनियन का गठन

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - अमरवाड़ा में फोटोग्राफी यूनियन का गठन हुआ जिसमें उपस्थित जिला छिंदवाड़ा फोटोग्राफी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अभिजीत सिंह परमार एवं उनके साथ आए श्री अरविंद गिरड़कर जिला उपाध्यक्ष श्री धनंजय भांगरे जी जिला सचिव श्री विक्की कपाले जी जिला संरक्षक श्री सुनील जावरे जिला सदस्य की उपस्थिति में अमरवाड़ा फोटोग्राफी यूनियन का गठन किया गया जिसमें सर्व सहमति से अमरवाड़ा फोटोग्राफी यूनियन का अध्यक्ष के रूप में श्री प्रकाश ठाकुर  प्रकाश डिजिटल फोटो स्टूडियो उपाध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा राज डिजिटल स्टूडियो सचिव श्री सत्येंद्र पटेल, पटेल डिजिटल स्टूडियो सह सचिव श्री पप्पू वर्मा देवी फोटो स्टूडियो कोषाध्यक्ष रितेश यादव संरक्षक विक्की डेहरिया मीडिया प्रभारी कपिल पीपले संयुक्त सचिव अनिल वर्मा एवं जिसमें शामिल वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश डेरिया श्री पवन वंशकार श्री दीपक सिंगारे एवं अमरवाड़ा के सभी फोटोग्राफर यूनियन के गठन में उपस्थित होकर यूनियन का गठन किया गया जिसके कारण अमरवाड़ा फोटोग्राफी यूनियन के फोटोग्राफरों के चेहरों में उत्साह नजर आया।

Post a Comment

Previous Post Next Post