आप पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने किया जनसंवाद | AAP party ki mahapor pratyashi shrimati dixit ne kiya jansanvad

आप पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने किया जनसंवाद

आप पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने किया जनसंवाद

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित ने आज वार्ड नम्बर 48 के शिवाजी नगर में जनसंवाद यात्रा की जिसमें सभी आम नागरिकों से दिल्ली की सरकार केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल पर काम किया जाएगा। जैसे मुफ्त पानी, नि:शुल्क स्कूल शिक्षा, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक, सुंदर सड़कें, नालियों का निकास  वार्ड की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखने के लिए सतत निगरानी कर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर शिवाजी नगर की महिला श्रीमती ज्योति महाजन द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली उन्होंने बताया आप पार्टी की रीति नीती में, मैं विश्वास रखती हूं तथा आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करती हूं। इस अवसर पर महापौर  प्रत्याशी ने उनको आम आदमी नागरिक की टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान की इस जनसंवाद कार्यक्रम में महापौर प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा संतोष  दीक्षित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश चौकसे, युवा कार्यकर्ता रितेश रायकवार,  अब्दुल गनी, दुर्गेश खोसरे, युवा नेता एमएम खिलजी, सुनील साहनी, मो. आरिफ, मजहर भाई, शेख नफीस, सतीश सोनी, रजिया मैडम, पूजा मैडम, मधु मैडम, प्रिया मैडम, सुनीता कापसे आदि उपस्थित थे।

आप पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने किया जनसंवाद


Post a Comment

Previous Post Next Post