दोपहिया वाहनों से कांग्रेस के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने निकले | Do pahiya vahan se congress ke karyakarta bajar band karane nikle

दोपहिया वाहनों से कांग्रेस के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने निकले 

दोपहिया वाहनों से कांग्रेस के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने निकले

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 20 फरवरी शनिवार को बंद कराने के पहले कांग्रेस कांग्रेस के नेता  हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी  स्थित शिवाजी प्रतिमा पर पहुंचे ।जहां शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात वहां पर देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर हंसे। इसके पश्चात अक्कड़ बक्कड़ बंबे बोल अस्सी नब्बे पूरे सौ नारे के साथ अपने-अपने वाहनों से  बंद का आह्वान करने बाजार में निकले । जो  सफल रहा। व्यापारियों ने स्वेच्छा से ही दुकानें बंद कर रखी थी। जो इक्का-दुक्का दुकानें खुली थी उन्हें कांग्रेस के नेताओं ने हाथ जोड़कर निवेदन करके उनसे अपना समर्थन लिया और व्यापारियों का समर्थन प्राप्त किया। कांग्रेस के कार्यकर्ता दोपहिया वाहनों पर झंडे लगाकर बंद कराने निकले।हाउसिंग बोर्ड  कॉलोनी  मेन मार्केट पीथमपुर अकोलिया बरदरी सागौर कुटी इंडोरामा सागौर में आज सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बंद कराने निकले  और व्यापारियों से सहयोग करने  का निवेदन किया ।    

प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष  पिंटू जायसवाल महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी अनुसूचित जाति जिला  कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल प्रतिपक्ष नेता पप्पू असोलिया युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित नगर महेश पथरिया आनंद राम करौले धार विधानसभा अध्यक्ष संजय रघुवंशी लालू शर्मा अयूब पटेल गजानन पथरिया राकेश असोलिया विनोद असोलिया विपुल पटेल अभिजीत शर्मा रमेश चंद्र मिश्रा गोपाल कृष्ण महेश्वरी  रंजीत रघुवंशी विकास लोखंडे सुरेश निनामा दिलशान पटेल   विवेक शर्मा संजय शर्मा मुबारिक खान सहित काफी तादात में कार्यकर्ता बंद कराने  मैं शामिल हुए। जो व्यापारी दुकान खोले हुए थे उनसे हाथ जोड़कर बंद कराने का निवेदन किया। बाजार दोपहर 12:00 बजे तक पूर्णतया बंद रहा। नेता नारे लगा रहे थे दारु सस्ती महंगा तेल वाह रे मोदी तेरा खेल। डीजल पेट्रोल की मूल्यवृद्धि वापस लो वापस लो। कार्यकर्ताओं के पीछे पुलिस बल भी अपनी निगरानी बनाए हुए था।

बंद की सफलता पर के सभी नेताओं ने आभार माना।

Post a Comment

0 Comments