राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमई कार्यशाला संपन्न
टीबी हारेगा, देश जीतेगा
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में कोर कमेटी की बैठक एवं सीएमई का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. शशि गांधी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डब्ल्यूएचओ के तकनीकि सलाहकार डॉ. संजय सूर्यवंशी तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा सहित जिले के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने सहभागिता की।
सीएमई में विषय रिसेंट अपडेट इन टीबी 2021 पर मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. दीपक नागर, एचओडी टी बी चेस्ट, डॉ. गौरव सक्सेना डायग्नोस्टिक टूल्स ऑफ टी बी, डॉ. सूर्यवंशी रोल आफ मेडिकल कॉलेज तथा डॉ. योगेश नीखरा ने क्षय रोग कार्यक्रम की उपलब्धियों के संबंध में अपना उदबोधन प्रस्तुत किया। संचालन डॉ. धुवेन्द्र पाण्डेय प्राध्यापक पीसीएम एवं आभार डॉ. योगेश नीखरा ने माना।
उल्लेखनीय है कि 15 दिन लगातार खॉसी के साथ शाम के समय बुखार आना टीबी के प्रारंभिक लक्षण हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जॉच कराना चाहिए। टीबी की पूरी जॉच एवं पूरे उपचार की सुविधा शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध है ।