राम मंदिर निर्माण हेतु वैष्णव एवं पटेल परिवार शहद अल्पसंख्यक नेता ने भी दिया दान | Ram mandir nirman hetu vaishnav evam patel parivar shahad alpsankhyak neta ne bhi diya daan

राम मंदिर निर्माण हेतु वैष्णव एवं पटेल परिवार शहद अल्पसंख्यक नेता ने भी दिया दान

राम मंदिर निर्माण हेतु वैष्णव एवं पटेल परिवार शहद अल्पसंख्यक नेता ने भी दिया दान

पीथमपुर( प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में अयोध्या में बनने वाले  राम मंदिर निर्माण हेतु  दानदाता  दान दे रहे हैं ।दान का सिलसिला लगातार जारी है ।12 फरवरी शुक्रवार को पीथमपुर वैष्णव परिवार की ओर से  दो लाख इक्यावन हजार रुपये की राशीअपने दिवंगत पुज्य पिताजी  माताजी  दिवंगत जीजाजी  महूगांव की पावन स्मृति में भाजपा वरिष्ठ नेता  पूर्व सरपंच  राजेश वैष्णव, रुक्मादेवी वैष्णव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता वैष्णव,धार विधायक प्रतिनिधी संजय वैष्णव , नीरज वैष्णव परिवार द्वारा श्रीरामजन्म भूमितीर्थ क्षेत्र समर्पणअभियान मे समर्पित किए।

राम मंदिर निर्माण हेतु वैष्णव एवं पटेल परिवार शहद अल्पसंख्यक नेता ने भी दिया दान

पटेल परिवार की ओर से भी शिवराम राम पटेल ने ₹100000 पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पटेल ₹100000  अपने पिता की स्मृति में एवं अशोक  पटेल एवं महेश पटेल 151000 रुपया माता-पिता की स्मृति में दान  दिए। पीथमपुर मंडल उपाध्यक्ष अयूब पटेल ने ₹51000 दान दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धार विभाग सह कार्यवाह हरिराम जी कपास्या,  महेश  अग्रवाल,  चंद्रकांत नौबदे,  ईश्वरलाल तिरोले, पूर्व नगर पालिका  कृपाराम मुकाति, आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित  थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post