हर्षोल्लास के साथ मनी संत गाडगे महाराज की 145 वी जयंती
स्वच्छता के जनक को धोबी समाज ने किया नमन
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - धोबी रजक समाज के आराध्य संत श्री गाडगे महाराज की 145 वी जयंती जुन्नारदेव नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस दौरान प्रदेश सचिव शशिकांत मालवीय द्वारा संत श्री गाडगे महाराज को स्वच्छता का जनक निरूपित करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर समाज हित और देश हित में कार्य करने की बात कही गई प्रदेश सह सचिव सुभाष मालवी द्वारा संत गाडगे महाराज को समाजसेवी शिक्षाविद स्वच्छता के जनक के साथ-साथ जनहित और समाज हित में कार्य करने वाले महान प्रणेता निरूपित किया गया कार्यक्रम के दौरान स्थानी बाबली वार्ड क्रमांक 2 में स्थित संत श्री गाडगे महाराज मंदिर में धोबी रजक समाज के लोगों द्वारा उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और सामाजिक बंधुओं द्वारा पूजन अर्चन एवं आरती प्रसाद आदि का वितरण किया गया इस दौरान सुनील मालवीय राजू सोलंकी शरद मालवीय आशीष भर के स्वरूप मालवीय तापी चौराहा से शंभू मालवीय शिवराज मालवीय परमाल मालवीय गणेश मालवीय सचिन मालवीय अमित मालवीय महादेव मालवीय सुधीर मालवीय धर्मेंद्र मालवीय राकेश मालवीय सहित समस्त धोबी रजक समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।