अवैध गोवंश परिवहन के विरुध्द पुलिस की बड़ी कार्यवाही | Awaidh govansh parivahan ke viruddh police ki badi karyawahi

अवैध गोवंश परिवहन के विरुध्द पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कंटेनर में 27 बैलो को वध हेतु महाराष्ट्र ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आज दिनांक 24/02/2021 को दरमियानी रात मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक कंटेनर क्र. आर.जे. 32 जी.ए. 6318 में गोवंश वध हेतु महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। सुचना पर थाना गणपति नाका पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई। खण्डवा तरफ से जब उक्त नम्बर का कंटेनर थाना गणपति नाका के पास आया तो उसे घेराबंदी कर उसमें बैठे दो युवकों असलम पिता रियाज कुरैशी व जाहिद पिता इब्राहिम शेख दोनो निवासी मथुरा उत्तरप्रदेश को पकड़ा। कंटेनर को चेक करते उसमें 27 नग बैल ठुस-ठुस कर भरे मिले जिन्हें मौके पर कंटेनर व गौवंश को जप्तकर आरोपीयोको गिरफ्तार कर थाना गणपतिनाका में अपराध क्र. 142/2021 धारा 4,6,9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम व 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही मे थाना गणपतिनाका प्रभारी उनि राजेन्द्र इंगले, उनि. बसंती चौहान,सउनि. दिलीप सिंह, प्र.आर. शैलेष पाल, आर. सुनिल सिंह, आर. सुधीर, आर. महेश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post