यूथ ऑफ सौसर के सदस्य ने ली कुपोषण पर ट्रेनिंग
सौसंर/छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - सौसर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में दूरदराज बसे गांव में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या में कमी लाने के लिए यूथ ऑफ सौसर के सदस्यो ने अपने हाथ में ली बागडोर और इस तारतम्य में एसडीएम कुमार सत्यम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शास्त्री सर सर के निर्देशानुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल अस्पताल सौसर में आयोजित किया गया इस आयोजन में फिटिंग डेमोंस्ट्रेटर संजू पाटणकर ने प्रशिक्षण में कुपोषण के प्रकार कुपोषण के इलाज और कुपोषण की पहचान इस बारे में 2 घंटे प्रशिक्षण दिया जिसमें यूथ ऑफ सौसर के 21 सदस्यों ने दो पालीयों में भाग लिया और कुपोषण क्या है यह विषय पर सीख ली साथ ही साथ इस प्रशिक्षण के पश्चात सौसर तहसील के विभिन्न क्षेत्र दूरदराज में जितने भी कुपोषित बच्चे हैं यह सदस्य जाकर उनकी स्क्रीनिंग लेंगे और यह निर्धारण करेंगे निर्धारित करेंगे कि बच्चा कुपोषित है अति कुपोषित है या गंभीर कुपोषित है इसका डाटा तैयार कर इसकी संपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉक्टर को देंगे इस पहल के करने से कुपोषित बच्चे का रिकवरिंग रेट बढ़ेगा और साथ ही साथ जो मां बाप अपने बच्चों के बारे में गंभीर अगर नहीं है यह सदस्य उन्हें कहीं न कहीं जागृत करेंगे और अति गंभीर कुपोषित बच्चे को सरकारी अस्पताल सर अर्थात एनआरसी में लाने की के लिए प्रेरित करेंगे प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि विभिन्न प्रकार के पोष्टिक आहार देने से पोस्टिक कुपोषण की मात्रा को कम किया जा सकता है जैसे कि मूंगफली गुड़ और विभिन्न ड्राई फ्रूट से बना हुआ लड्डू यदि हम कुपोषित बच्चे को एक सीमित मात्रा में देते हैं और लगातार देते हैं तो उसकी कुपोषण की जो बीमारी है वह कहीं ना कहीं कम हो सकती है 21 सदस्य टीम ने जिसमें जोगनी खापा से अंकुश पाटिल प्रवीण पाटिल तीनखेड़ा से वैभव भूते सायरा से मारुति गुरुवे उटीकाटा से भीमराज बड़वाईक सीतापुर से किशोर भांगे सिलोरा नाजीर पठान पिपलानारायणवार से हिमांशु चौधरी जाम से मोंटू बंसोड़ घड़ेला से अमीर घराडे और रामाकोना से पंकज रंगारे और सौसर से पूरी युथ ऑफ सौसर टीम ने अच्छी तरह से कुपोषण के ऊपर प्रशिक्षण लिया और यह अवसर के सभी सदस्य तहसील क्षेत्र में काम करने काम करने के लिए तैयार है और आने वाले समय में लूट और सर सर के और भी सदस्य इस प्रशिक्षण में भाग लेकर इस अभियान को सफल करेंगे।