वैभव पवार बने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - जिला सिवनी के ग्राम बेहरा पिपरिया (बरघाट) की माटी में जन्मे श्री वैभव पवार ने युवा अवस्था से ही ABVP संगठन का कार्य प्रारंभ कर दिया था, बचपन से ही राष्ट्ररक्षा एव समाजसेवा के विचारों से नित्य आम नागरिकों की मद्दत करना ही इनके जीवन का लक्ष्य बन गया, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बनकर कई वर्षों से संघठन को मजबूत करने के लिए रात-दिन कार्यरत रहे इन्ही कार्यो के फलस्वरूप आज श्री वैभव पवार जी को भाजपा शिर्ष नेतृत्व द्वारा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष पद की जिमेदारी दी गई है।
श्री पवार जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भाजयुमो प्रदेश सदस्य एव युवा समाजसेवी श्री मनोज टेम्भरे एवं समस्त युवा मोर्चा टीम ने श्री पवार जी को शुभकामनाएं प्रेषित किया है।।