थाना लालाबाग के हाथ लगी बडी सफलता, नकली नोटों के साथ पकडाये दो आरोपी | Tyana laalbag ke hath lagi badi safalta

थाना लालाबाग के हाथ लगी बडी सफलता, नकली नोटों के साथ पकडाये दो आरोपी

थाना लालाबाग के हाथ लगी बडी सफलता, नकली नोटों के साथ पकडाये दो आरोपी

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - 22/01/2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि  सिंधीबस्ती चौराहे के पास बहादरपुर रोड़ पर मिलन मिठाई वाले के सामने दो व्यक्ति साथ मे खड़े है मिलन मिठाई वाले के सामने पहुंचे तो मुखबीर ने हाथ से इशारा कर वहा खड़े व्यक्ति को बताया जहा दो व्यक्ति साथ मे खडे थे। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढा के निर्देशन मे गठित  टीम द्वारा घेराबंदी कर उनको पकडा  जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम मोहम्मद सईद पिता मो हासम निवासी सिंधीपुरा तथा दुसरे ने अपना नाम खालिद पिता मोह. हासम निवासी सिंधीपुरा का होना बताया। मोह. सईद के जिन्स पेंट के दाहिनी जेब से 100-100 रूपये के 10 नोट कुल 1000 रूपये एवं मोह. खालिद के दाहिनी पेंट की जेब से 100-100 के 11 नोट कुल 1100 रूपये मिले जिन्हे छुकर देखकर पहचान की तो उक्त नोटो प्रथम द्रष्टया नकली नोट होना पाया गया है। नोटो के सम्बंध मे आरोपीयो से पूछा गया तो नकली नोट होना आरोपीयो द्वारा समक्ष पंचान स्वीकार किया गया। 

थाना लालाबाग के हाथ लगी बडी सफलता, नकली नोटों के साथ पकडाये दो आरोपी

जो आरोपी मो. सईद एंव मो. खालिद यह जानते हुए की यह नोट नकली है उन्हे असली नोट के रूप मे बाजार मे चलाने के प्रायोजन से अपने कब्जे मे रखे थे। आरोपी सईद एंव खालिद का यह कृत्य अपराध धारा 489 ख,489 ग भादवि के अंतर्गत दण्डनीय पाया जाने से आरोपियों के कब्जे से 100-100 रूपये के कुल 21 नकली नोट कुल 2100 रूपये के जप्त किये जाकर अपराध क्रमांक 58/2021 धारा 489 ख,489 ग भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त नकली नोट आरोपियों को कहां से प्राप्त हुये इस की जानकारी आरोपियों से प्राप्त की जा रही है। टीम मे लगे अधिकारी एवं कर्मचारी उनि. ए.पी.सिंह थाना प्रभारी लालबाग, उनि राकेश चौधरी, सउनि राजललन प्र आर. 275 रामगोपाल वर्मा, आर. 97 सचिन मिश्रा, आर. 96 पंकज पाटीदार, आर. 438 गुरदीप पटेल,आर. 425 संजय कपोले का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post