टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया | Tennis ball cricket tournament ka shubharambh kiya gya

टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया

टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया

राजोद (रामलाल सागित्रा) - नेता जी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर दत्तिगांव मित्र मंडल एवं आनंदमंगल क्रिकेट क्लब साजोद के तत्वाधान में प्रथम टेनिस बाल का छः दिवसीय क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया! इस अवरसर अतिथि के रूप में  कन्हैयालाल जी पटेल प्रदेश कार्यसमिति भाजपा किसान मोर्चा, रामलाल सागित्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, मन्नालाल जी पुरोहित, सुनील जी द्विवेदी, सरपंच प्रतिनिधि रायचंद जी ओसारी, जीतेन्द्र गामड़ पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भारत सोलंकी, राजेश बैरागी उपस्थित थे ! टूर्नामेंट के शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित  किया गया! मेच में ओपनर टीम मुंगेला व साजोद रही जिसमें बेटिंग मुंगेला के द्वारा की गई! ओपनर टीमो के खिलाड़ियों से अतिथियों द्वारा परिचय लिया गया! इस अवसर पर दत्तिगांव युवा मित्र मंडल के आशीष शर्मा, आशीष जायसवाल, यशवंत जायसवाल, कैलाश बग्गड़ काका, पवन जायसवाल, राम मुकाती, धारा जाट, बसंतीलाल जायसवाल, पिंकुराज जायसवाल, मोईन कुरैशी सद्दाम कुरैशी, राहुल जायसवाल, राहुल सूर्यवंशी, सोनू कांकर, प्रदीप चौहान, महेंद्र प्रजापत, गौरव साहू, जगदीश कांकर नारायण सेकवाडिया, श्याम धनोलिया आदि कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया! इस अवसर पर पत्रकारगण भी उपस्थित थे।

टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया


Post a Comment

Previous Post Next Post