पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने दी बालिकाओं को मोटिवेशनल स्पीच | Police adhikshak gourav tiwari ne di balikao ko motivational speech

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने दी बालिकाओं को मोटिवेशनल स्पीच

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने दी बालिकाओं को मोटिवेशनल स्पीच

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग पुलिस विभाग के सहयोग से स्लम एरिया में रहने वाली बालिकाओं को पुलिस विभाग में जाने की इच्छुक बालिकाओं का सुपर हंड्रेड बेच तैयार किया एवं पुलिस चयन परीक्षा की तैयारियां जोर शोर से करवाई जा रही है जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी की देखरेख में फिजिकल एवं लिखित परीक्षा की तैयारियां करवाई जा रही है विभाग की ओर से बालिकाओं को पुस्तक ट्रैक सूट पोषाहार दिया जा रहा है समय-समय पर जिला कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डॉड, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा बालिकाओं की क्लास ली एवं बालिकाओं को फिजिकल तैयारी एवं डाइट के लिए टिप्स दिए गए लगभग एक घंटा एसपी गौरव तिवारी द्वारा बालिकाओं से चर्चा की एवं उन्हें सशक्त बनने हेतु प्रोत्साहित किया एवं कहा माइंड पर कंट्रोल कर लो तो शरीर पर कंट्रोल अपने आप हो जाएगा। खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं बालिकाओं के अनुभव जाने फिजिकल ट्रेनर अमानत खान द्वारा भी बालिकाओं को संबोधित किया ।पूरब परवर, श्रवण यादव द्वारा बालिकाओं को फिजिकल तैयारियां करवाई जा रही है बजरंग माली ,सुरेश, निषाद, पवन माली द्वारा लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है महिला एवं बाल विकास विभाग से एहतेशाम अंसारी बनिता संधू एवं बरखा द्वारा सेवाएं दी जा रही है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post