ताप्ती मिल मे मशीनों की पूजा कर पुनः मिल को किया गया शुरू
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कोविड-19 के चलते 22 मार्च 2020 से उपनगर लालबाग मे एन टी सी द्वारा संचालित बुरहानपुर ताप्ती मिल बन्द रखी गई थीं। जो कि आज लगभग 09 माह बाद मिल के श्रम संघो के पदाधिकारियों एवं मिल महाप्रबधक, कारखाना प्रबन्धक, अधिकारीयो ने श्रमिको की उपस्थिति मे मशीनों की पूजा एवं श्रीफल फोड़कर मशीनों को शुरू किया गया। इस अवसर पर मिल को शुरू करवाने मे अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का शुभकामना संदेश पढा गया। जिसमें उन्होंने मिल के पुनः प्रारम्भ होने पर सभी को अपनी शुभकामनाएं व बधाइयां दी।
आज हुए कार्यक्रम मे सर्वप्रथम इंदलसिंह ठाकुर ने सिन्थेटिक विभाग के प्रवेश द्वार पर पूजा कर श्रीफल फोड़कर विभाग मे विधिवत प्रवेश किया तत्पश्चात अन्य श्रम संघो से ज्योतिबाजी धड़स, विजय कार्ले, शंकर केंदुलकर, आशीष शुक्ला, अमित पंसारी, नरेंद्र शिंदे, चन्र्दकांत महाजन श्रमिक वर्ग से ज्ञानेश्वर नाना, संजयसिंह नवलसिंह तथा मिल के महाप्रबन्धक संदीप शर्मा द्वारा विभिन्न मशीनों पर जाकर पूजा अर्चना कर नारियल फोड़ कर मशीनों को प्रारम्भ किया गया। इस अवसर मिल महाप्रबंधक के द्वारा सभी उपस्थित श्रमिकों, श्रमसंघो के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को अपने हाथो से मिठाई वितरित की। कार्यक्रम मे कारखाना प्रबन्धक आर एस शिन्दे, अमनदीप, एन शेरख़ाने, उमेशसिंह चंदेल, सुधीरकुमार, आर के जैसवाल, डी के शाह, पूनम सगरे, आझाद कुमार, राजेन्द्र धडस, जाबर संजय सागरे, विक्रमसिंह व श्रीकांत जाधव, सुरक्षा विभाग के हेडजमादार सुधाकर सूर्यवंशी, जमादार जगदीश सोनवणे, अजय पाठक, विकास साली, हेमन्त साहू, एन के बेदरकर, बी जी पाटीदार, अंकित पटेल, सुमित गुप्ता, रमेश सोनवणे, विवेकानंद महाजन, नितेश सगरे, कल्पेश कार्ले, नितेशसिंह बैस,तरुण मालवीय, हेमंत मंगल आदि के साथ श्रमिक उपस्थित थे।