स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - आज स्वामी विवेकानंद बालक छात्रवास जुन्नारदेव में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें सभी ने मिलकर सूर्यनमस्कार किये और विवेकानंद जी की को याद करते हुए स्मृति में दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्पण किये जिसमे छात्रवास से (खेल प्रमुख) कमलेश टेकाम द्वारा विवेकानन्द के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और खेल का महत्व बताते हुए जीवन मे आगे बढ़ने और संघर्ष करने की प्रेरणा दिया गया इस कार्यक्रम में अधीक्षक सतीस उइके ओर विस्तारक ( खेल शिक्षक) कमलेश टेकाम ओर बच्चे उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada