स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के अधीन व्याख्यान श्रंखला का साइबर सुरक्षा एवं संबंधित कानूनों पर ऑनलाइन वेबीनार संपन्न | Swami vivekanand carrier margdarshan ke adhin vyakhyan sharnkhla ka cyber suraksha

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के अधीन व्याख्यान श्रंखला का  साइबर सुरक्षा एवं संबंधित कानूनों पर ऑनलाइन वेबीनार संपन्न

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन  के अधीन व्याख्यान श्रंखला का  साइबर सुरक्षा एवं संबंधित कानूनों पर ऑनलाइन वेबीनार संपन्न

इंदौर (राहुल सुखानी) - शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इन्दौर द्वारा स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के अधीन एक ऑनलाइन वेबीनार का अयोजन दिनांक 2 जनवरी 2021 को समय प्रातः 11:30 प्रारंभ होकर 2:00 बजे समापन किया गया  । उक्त वेबीनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ इनामुर्रहमान जी द्वारा की गई जिसमें अधिक मात्रा में विधि के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे अधिवक्तागण, प्रध्यापकगण एवं विधि क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी एवं शोधकर्तागण द्वारा सहभागिता दी गई।

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन  के अधीन व्याख्यान श्रंखला का  साइबर सुरक्षा एवं संबंधित कानूनों पर ऑनलाइन वेबीनार संपन्न

डाॅ इनामुर्रहमान जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया की ऑनलाइन  वेबीनार का विषय ‘‘  साइबर सुरक्षा एवं संबंधित कानूनों ’’ निर्धारित किया गया।  उपरोक्त ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डाॅ.इनामुर्रहमान जी,प्राचार्य द्वारा उद्बोधन में साइबर सुरक्षा एवं संबंधित कानूनों  पर  मूल रूप से जानकारी देते हुए साइबर अपराधों में आपराधिक गतिविधियां शामिल हो सकती हैं जो प्रकृति में पारंपरिक हैं, जैसे कि चोरी, धोखाधड़ी, जालसाजी, मानहानि और शरारत, ये सभी भारतीय दंड संहिता के अधीन हैं।  कंप्यूटर के दुरुपयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 द्वारा संबोधित किए गए नए युग के अपराधों के एक सरगम ​​को भी जन्म दिया है।

ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता के रूप में श्री योगेश जी पंडित (प्राध्यापक- साइबर सुरक्षा , प्रशासनिक अकादमी भोपाल) के द्वारा  जानकारी देते हुए बताया कि  फिशिंग घोटाले,वेबसाइट स्पूफिंग,रैंसमवेयर, मैलवेयर, आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई|

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियो को   प्रोत्साहित करते हुए साइबर सुरक्षा को अपना करियर बनाने हेतु प्रेरित  किया गया | मुख्य अतिथि द्वारा  अंत में अपनी वाणी को   विराम  देते हुए कहा गया कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान और तकनीकी ज्ञान भी अति आवश्यक है|  वेबीनार कार्यक्रम के संयोजक  प्रोफेसर श्रीमती श्वेता जी जैन  (टी.पी.ओ ,स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना ) एवं वेबीनार के समन्वय अधिकारी प्रोफेसर विपिन कुमार जी मिश्रा द्वारा मुख्य वक्ता , प्राचार्य ,  विद्यार्थियों , अधिवक्तागण, प्राध्यापकगण आदि  का आभार व्यक्त कर , कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया|

Post a Comment

0 Comments