सुभाष हा.से.स्कूल में कल रोजगार मेला होंगा आयोजित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण के अंतर्गत 9 जनवरी, 2021 को शासकीय सुभाष हा. सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उक्त मेला में आमंत्रित कंपनियाँ युवक व युवतियों का साक्षात्कार लेकर रोजगार उपलब्ध करायेंगी, साथ ही मेला कार्यक्रम में स्वरोजगार के विभाग एवं कौशल प्रशिक्षण संबंधित संस्थान भी उपस्थित होकर स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संबंधित जानकारी देंगे। रोजगार मेला का आयोजन कोविड-19 के गाईडलाईन का पालन करते हुये किया जावेगा। मेला में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वानखेड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 35 वर्ष की उम्र के जो 5 वीं से 12 वीं पास हो, स्नातक, स्नाकोत्तर, आईटीआई प्रशिक्षित हो उनको उनकी योग्यतानुसार रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।