जिले में कोविड टीकाकरण का ड्राय रन किया गया | Jile main covid tikakaran ka dry run kiya gaya

जिले में कोविड टीकाकरण का ड्राय रन किया गया

कलेक्टर ने ड्राय रन की प्रक्रियाओं का लिया जायजा

जिले में कोविड टीकाकरण का ड्राय रन किया गया

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - कोविड टीकाकरण के पूर्व तैयारी के लिए प्रदेशव्यापी ड्राय रन का ट्रायल (पूर्व अभ्यास) किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में आज शुक्रवार को जिले में 3 केन्द्रों खकनार, शाहपुर, जिला अस्पताल बुरहानपुर में ड्राय रन टीकाकरण किया गया (टीकाकरण पूर्वाभ्यास) कि किस प्रकार कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जाना है।

जिले में कोविड टीकाकरण का ड्राय रन किया गया

प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में स्थापित 3 कोविड टीकाकरण सेंटर में 25-25 हैल्थ वर्कर्स अनुसार कुल 75 हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण किया गया। इसके लिए 5 वैक्सीन अधिकारी प्रत्येक केन्द्रों पर तैनात किये गए। इन अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच, आईडी प्रूफ की जांच एवं पोर्टल पर नाम का सत्यापन सहित अन्य टीकाकरण संबंधी कार्यवाही की गई। टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष में आधे घंटे तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बैठाया गया। टीकाकरण के बाद अपनायी जाने वाली सावधानियाँ की जानकारी भी एएनएम द्वारा बताई गई। जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिला अस्पताल पर संपूर्ण पूर्वाभ्यास प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



Post a Comment

0 Comments