श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर धनोरा उपखंड में बैठक सम्पन्न
धनोरा जागीर/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकासखंड के खंड बटकाखापा के उपखंड धनोरा में आज धनोरा, खिरदा, नाचना, अंडोल, चरुढाना,बिट्टा कोठिया, झापट, डोरली, मनकवाड़ी, सेमरढाना, नन्दरामढाना, सगोनिया, छुआ सहित समस्त ग्रामों की संयक्त बैठक का आयोजन दिनाँक 20/01/2021 दिन बुधवार को ग्राम पंचायत धनोरा में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के सबंध में बैठक का आयोजन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नेतृत्व में हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला परासिया के जिला कार्यवाह श्री रवि जी कहार द्वारा सम्पूर्ण योजना क्रमबध्द रूप से उपस्थित जनों के समक्ष विस्तार पूर्वक रखी गई। साथ ही धनोरा मंडल के समस्त ग्रामों में श्री राम सेवकों की टोली गठित की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख किशोर जी राठौर,विधानसभा प्रभारी अमरवाड़ा से उत्तम ठाकुर,खंड बौध्दिक प्रमुख सन्तोष कहार, बंटी सोनी,ऋषि ठाकुर,मनोज नेमा, संजू नेमा, विपुल पालीवाल,चंदन जी,बबलू कहार, दीपक नेमा, पूनाराम कहार इत्यादि उपस्थित रहे।