नारी, विद्यार्थियों की सम्मान व सुरक्षा को लेकर संकुल धनौरा मै पुलिस ने दी समझाईस | Nari vidhyarthiyo ki samman va suraksha ko lekar sankul dhanora main police ne di samjhaish

नारी, विद्यार्थियों की सम्मान व सुरक्षा को लेकर संकुल धनौरा मै पुलिस ने दी समझाईस

नारी, विद्यार्थियों की सम्मान व सुरक्षा को लेकर संकुल धनौरा मै पुलिस ने दी समझाईस

धनोरा/छिंदवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - नारी शक्ति  सम्मान व बच्चों की सुरक्षा के  लिए बटकाखापा पुलिस,,,, हर ग्रामीण क्षेत्रों में व संकुलों मै स्कूलों मै  पंडाल लगाकर कर रही ग्रामीणों व बच्चों को* जागरूक कर रहे है । इसी कड़ी में बटकाखापा थाना के धनौरा पुलिस चौकी अंर्तगत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा  में बच्चों की लाईन  लगाकर दी* समझाईस ,बटकाखापा थाना प्रभारी व स्टाफ ने ,,,महिलाओं से हो रहे अपराधों व बच्चों मै हो रहे अपराधों के बारे में सुरक्षित रहने के* निर्देश दिए बटकाखापा-- पुलिस अधीक्षक  विवेक अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव ऊईके और अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी* एसडीओपी संतोष डेहरिया के निर्देशानुसार  बटकाखापा थाना प्रभारी आर. के. नर्रे ,पुलिस स्टाफ धनौरा पुलिस चौकी प्रभारी द्वारका* पाल आरक्षक अनिल बडोले, आरक्षक  सुनील करोले,  आरक्षक अमित कुमार दहायत के द्वारा  आज दिनांक 20 जनवरी को* धनौरा संकुल के विद्यार्थियों के समक्ष समझाईस दी गई जिसमै उपस्थित संकुल प्राचार्य प्रहलाद डेहरिया, डाॅक्ट एल पी पटेल, सतीश डेहरिया, राजेश मालवीय, संतोष कहार ,डी पी मर्सकोले, देवेन्द्र मेहरा आदि उपस्थित रहे ।  

संकुलों मै  तथा साथ - साथ थाना बटकाखापा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के गांव गांव मैं असली हीरो नारी शक्ति "सम्मान"समारोह का आयोजन किया जा रहा है,, और आज  संकुल  केन्द्र धनौरा मै नारी सम्मान  व बच्चों  की सुरक्षा हेतु समझाईस  दी गई । जिसमें स्कूल  बच्चे व टीचर स्टाप सम्मिलित हुए । उन्हें पुलिस के प्रति जागरूक किया गया महिलाओं से संबंधित होने वाली घटनाओं को निसंकोच होकर पुलिस को बता सकें एवं पुलिस की मदद प्राप्त कर सके और आपके आसपास महिलाओं बच्चों से संबंधित अपराध हो रहे हो तो तत्काल 100 डायल करें या नजदीकी थाना या चौकी पर सूचना दें,,,बच्चों महिलाओं से संबंधित हो रहे अपराधों के बारे में बटकाखापा थाना प्रभारी ने सभी विद्यार्थियों व ग्रामीणों  को जागरूक करने के लिए प्रेरित कर रहे है ,,, और कहा कि आपके गांव या आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं नारी से संबंधित अपराध होते हैं तो तत्काल हमें सूचना दें गांव के ग्रामीण जिम्मेदार नागरिकों को के सामने बात रखें हर समस्या का समाधान होगा महिलाओं बच्चों को बाहरी व्यक्ति या अन्य किसी की हवाले ना छोड़े ना ही,, अगर कोई बाहरी व्यक्ति आप को गुमराह या लालच करता है तो तत्काल तुरंत पुलिस को सूचना दें, थाना प्रभारी और  चौकी प्रभारी भी छोटी-छोटी समस्याओं से ग्रामीणों व बच्चों  को अवगत करा रहे है की हर समस्या से रहें दूर और सुरक्षित ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News