श्री आदिवीर जैन पाठषाला स्कूल भवन हेतु भूमि पूजन किया गया
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. आदि मुनि व साध्वीवृंद की उपस्थिति में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा लाभार्थी श्रीमती प्रेमलता राकेशकुमारजी कुंदनमलजी बोराना परिवार के हाथों गौशाला के पास श्री आदिवीर जैन पाठशाला हेतु स्कूल भवन हेतु भूमि पूजन और खनन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी- बाबुलाल खिमेसरा, कमल लुणिया, संजय सराफ एवं भेरुलाल गादिया, प्रकाश सेजलमणी, महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मोजूद थे ।
Tags
dhar-nimad