श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरु सप्तमी महामहोत्सव के समापन पर ट्रस्ट ने आभार माना
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 194 वां जन्मोत्सव एवं 114 वां पूण्यदिवस श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पावनतम निश्रा एवं मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनभद्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा. आदि ठाणा के सानिध्य में मनाया गया । गुरु गुणानुवाद सभा में भोपावर तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रमण भाई मुथा मुख्य अतिथि के रुप में पधारे । श्री मुथा ने गुरु गुणानुवाद सभा में दादा गुरुदेव के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान गच्छािधपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का मुझ पर असीम कृपा है । वे हमारा हर काम में मार्गदर्शन करते है और हम भी उनकी आज्ञा के बिना कोई काम नहीं करते है । आचार्यश्री श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर बहुत बड़ी गौशाला का संचालन तीर्थ ट्रस्ट के माध्यम से करवा रहे है । मैं उनके जीवदया के कार्यो से प्रेरणा पाकर दान राशी की घोषणा कर रहा हूॅं । इस अवसर पर तिथि दर्शन गुरु सप्तमी पंचांग का विमोचन किया गया ।
श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ की ओर से मुख्य अतिथि श्री रमण भाई मुथा का साफा, शाल, श्रीफल द्वारा बहुमान किया गया । इस अवसर पर महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टीगण- शांतिलाल जैन, कमलचंद लुणिया, मांगीलाल पावेचा, जयंतिलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, शांतिलाल दैयपवाला, मेघराज जैन, पृथ्वीराज कोठारी, संजयकुमार सराफ, मांगीलाल रामाणी, सुखराज कबदी, सांकलचंद तांतेड़, आनन्दीलाल अम्बोर, कमलेश पांचसौवोरा, आमंत्रित अतिथि ट्रस्ट बाबुलाल धुम्बड़िया, भेरुलाल गादिया, मंत्रणा समिति के सदस्यगण व तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सह प्रबंधक प्रीतेश जैन एवं विभिन्न तीर्थो के ट्रस्टीगणों की उपस्थिति रही।
रात्रि में 8 बजे बाद आचार्यश्री, सभी मुनि भगवन्त व साध्वीवृंद के सानिध्य में दादा गुरुदेव की गुरु सप्तमी की मुख्य आरती ऋचा मिराजजी शाह परिवार की और से उज्जैन निवासी श्री संजयकुमार बाबुलालजी नाहर द्वारा उतारी गयी । गुरु सप्तमी महा महोत्सव सफलतम रुप से मनाया गया इसके लिये तीर्थ ट्रस्ट की और से महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने समाजजनों एवं गुरु भक्तों का आभार माना ।