आठ चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा संपत्ति होगी जबत | 8 chitfund companyo pr shikanja sampatti hogi japt

आठ चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा संपत्ति होगी जबत 

7 दिनों के अंदर निवेशकों की राशि करानी होगी जमा

आठ चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा संपत्ति होगी जबत

जबलपुर (संतोष जैन) - लोगों से धोखाधड़ी करने वाली फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आठ निधि कंपनियों के स्थानीय कार्यालय को बंद कराने उनकी चल अचल संपत्तियों को आधिपत्य में लेने तथा निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस कराने के आदेश संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को दिए हैं इसी प्रकार 7 दिन के भीतर सभी निवेशकों को राशि दिलवाने के निर्देश भी दिए हैं जिला संस्थागत वित्त अधिकारी हेमंत सिंह  ने बताया कि जिन आठ निजी कंपनियों को लेकर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किए गए हैं उन सभी को केंद्र सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 406 के तहत लोगों से डिपाजिट लेने और ऋण देने वाली संस्थाओं की सूची में शामिल नहीं किया गया है उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आठों निधि कंपनियों की स्थापना को तत्काल बंद कराने के आदेश दिए हैं इसके साथ ही इन सभी संस्थाओं की चल अचल संपत्ति को भी तत्काल अपने आधिपत्य में लेने के लिए कहा है

Post a Comment

0 Comments