सभी मतदाता बनें-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक | Sabhi matdata bane sashakt satark surakshit evam jagruk

सभी मतदाता बनें-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक

सभी मतदाता बनें-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक

बुरहानपुर (अमर दिवाने) - आज 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा नगर स्थित गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश वानखेडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम.के.प्रसाद, नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर, अनुविभागीय अधिकारी बुरहानपुर के.आर.बडोले, नेपानगर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री विशा माधवानी, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोंलकी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व निर्वाचन कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।  

सभी मतदाता बनें-सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में कई चुनौतियां आती है, परन्तु इस बार कोरोना महामारी के दौरान संपन्न नेपानगर विधानसभा उपचुनाव सरलतापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाना उससे भी बड़ी चुनौती रही।

इस दौरान निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बडे़ ही सहज एवं सरल तरीके से सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया। यह सराहनीय है। कोरोना जैसी महामारी में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए निचले स्तर से ऊपरी स्तर तक प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है वे सभी बधाई एवं शुभकानाओं के पात्र है। 

इस अवसर पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर (नगरीय क्षेत्र) के वरिष्ठ मतदाताओं को श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती हीराबाई वाकडे़ (82 वर्ष), श्री मानसिंग साक्य, श्रीमती विमल शरदकांत भण्डारी, श्रीमती निर्मदा बसंत सोणवने, श्रीमती ताराबाई बाजीराव, श्रीमती बनाबाई पंडित गोजरे, श्री बसंत राव सोनवणे और श्री दीपक पाटिल साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड तथा बैच दिये गये। 

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने मतदान का महत्व बताते हुए जागरूक किया कि हमारे बुजुर्ग मतदाता जो यहां उपस्थित है, हमारे प्रेरणा स्त्रोत है। देश के प्रत्येक नागरिक को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। सभी ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। 

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ऑयकान (स्वीप) डॉ.मेजर महेश गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट ऑयकान (पी.डब्ल्यू.डी.) धर्मेन्द्र भण्डारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधानसभा उप निर्वाचन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News