मेट्रो हॉस्पिटल की टीम ने कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन के लिए कलेक्टर को किया सम्मानित
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - जिले के शनवारा स्थित मेट्रो हॉस्पिटल की टीम द्वारा जिला कलेक्टर को कोरोना कार्यकाल में किये गये बेहतर प्रबंधन एवं कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कोरोना कार्यकाल में किये गये बेहतर कार्य एवं प्रबंधन पर प्राप्त स्कॉच अवार्ड के लिए रहा।
इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह अवार्ड आप सभी के सहयोग की ही देन है। शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन का सभी डॉक्टर्स उनकी टीम एवं समस्त जिलेवासियों के सहयोग से यह अवार्ड बुरहानपुर जिले को प्राप्त हुआ है। इस अवसर मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूँ।
Tags
burhanpur