साल बीत गया अब तक थमे हुए हैं रेल गाड़ी के पहिए | Saal bit gaya ab tak thame hue hai rail gadi ki pahiye

साल बीत गया अब तक थमे हुए हैं रेल गाड़ी के पहिए

व्यापार-व्यवसाय सहित ग्रामीणों की उपज को हो रहा भारी नुकसान

साल बीत गया अब तक थमे हुए हैं रेल गाड़ी के पहिए

जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मनेश साहू) - जुन्नारदेव कोरोना महामारी के आगमन के साथ ही भारत सरकार द्वारा रेल गाड़ी के पहियों को थामने की घोषणा की गई थी जिसके उपरांत लगभग 6 माह तक समूचे देश में रेल सेवाएं बाधित रही थी वही महानगरों सहित अन्य क्षेत्रों में रेल सेवाएं प्रारंभ होने के बाद अब छिंदवाड़ा से इंदौर, छिंदवाड़ा -दिल्ली तक चलने वाली रेलगाड़ियों की ओर छिंदवाड़ा जिले वासी सहित जुन्नारदेव विधानसभा के रहवासियों की नजरें जमीन हुई है रेल गाड़ी के पहिए थमने के साथ ही बड़ी मात्रा में विधानसभा का व्यापार व्यवसाय प्रभावित हुआ है तो वही स्थानी कृषकों के अतिरिक्त विधानसभा के अन्य स्थलों से आने वाले कृषकों को भी रेलगाड़ी ना चलने का खामियाजा भुगतना पड़ा है वर्तमान में 9 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेल सेवाएं बाधित होने के कारण जुन्नारदेव नगर के व्यापारी खान से परेशान है तो वहीं विधानसभा के अन्य क्षेत्र जहां रेलगाड़ी का ठहराव था उस क्षेत्र के कृषक भी खासे चिंतित नजर आ रहे।

रेल सेवाओं से व्यापारियों की टूटी कमर - जहां नगर का प्रत्येक व्यापारी रेल सेवा का उपभोग करते हुए अपना माल विभिन्न महानगरों और क्षेत्रों से लाता था वही कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों का व्यापार व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ जहां पर नगर का व्यापारी इंदौर सूरत दिल्ली से खरीदी करता था वहीं अब यह खरीदी लगभग बंद सी हो गई है और व्यापारी रेल गाड़ी के पहिए चालू होने की राह देख रहा है वहीं व्यापारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार को व्यापारी हित में शीघ्र ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रेलगाड़ी पुनः सुचारु करनी चाहिए।

दुग्ध व्यवसाय सहित स्थानीय कृषक को की उपज नहीं पहुंच रही बाजार में आदिवासी विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के अनेकों ग्रामों से कृषक दुग्ध और अपनी उपज लेकर ट्रेन के सहारे नगर में पहुंचते थे वहीं इसमें मुख्य रूप से नवेगांव, हिरदागढ़, पालाचौरई सहित पड़ोसी जिला बैतूल के बोरदेही तक के कृषक दुग्ध और अपनी उपज लेकर जुन्नारदेव नगर पहुंचते थे रेलगाड़ी के पहिए थमने के साथ ही इन क्षेत्रों से आने वाला दूध और किसानों की उपज पूरी तरह बंद हो गई है जिससे किसानों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है और नगर में भी लोग इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं जुन्नारदेव विधानसभा वासियों ने शासन प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों और मध्य प्रदेश सरकार से शीघ्र ही रेलगाड़ी प्रारंभ किए जाने की मांग की है जिससे गरीब ग्रामीण कृषक सहित व्यापारी जन इसका लाभ ले सके।

Post a Comment

0 Comments