प्रेस क्लब ने की पहल, घायल कौवे को पशु चिकित्सालय पहुचाया | Press club ne ki pahal ghayal cove ko pashu chikitsalay pahuchaya

प्रेस क्लब ने की पहल, घायल कौवे को पशु चिकित्सालय पहुचाया

प्रेस क्लब ने पहल, घायल कौवे को पशु चिकित्सालय पहुचाया

केसूर (अनिल परमार) - प्रेस क्लब के अनुकरण की पहल, घायल कौवे को पशु चिकित्सालय पहुंचाया वर्ल्ड फ्लू की जांच के लिए डॉक्टर की टीम को कौवे की मौत 1 घायल होने की वजह से अवगत करवाया क्षेत्र में कौवे घायल एवं मृत हो रहे हैं इससे दहशत का माहौल है बगड़ी रोड पर एक कौवा अमृत पाया गया मौलानी ब्रिज के नीचे दो कौवे ऐसे उड़ा नहीं जा रहा था घायल अवस्था में पाए गए केसूर प्रेस क्लब ने तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारि डॉक्टर बघेल एव डॉक्टर मौर्य संपर्क कर घायल कौवा को पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया मौर्य ने बताया कि यह घायल   कौवाकारण तो पता नहीं बता सकते परंतु घायल को एक ही पूर्ण प्राथमिकता चिकितसा करके Bird flu team se संपर्क कर वर्ल्ड फ्लू की जांच कराई जाएगी इसमें सभी पोल्ट्री फार्म वालों को भी समझाएं दी जा रही हैं एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है प्रेस क्लब से अनिल परमार अजयशर्मा  चंदन बढ़िया उपस्थित थे।

प्रेस क्लब ने पहल, घायल कौवे को पशु चिकित्सालय पहुचाया


Post a Comment

Previous Post Next Post