चांद माता मंदिर में अनवरत चलता है विशाल भंडारा | Chand mata mandir main anvarat chalta hai vishal bhandara

चांद माता मंदिर में अनवरत चलता है विशाल भंडारा

चांद माता मंदिर में अनवरत चलता है विशाल भंडारा

चांद/छिंदवाड़ा (राजेन्द्र डेहरिया) - माता मंदिर शक्ति पीठ स्थल पर समिति के सदस्यों की टीम, नगर वासियो एवं व्यवस्थापक शैलेन्द्र सिंह रघुवंशी के  अथक प्रयासों एवं सभी के समर्पण भाव आस्था से मंदिर एवं परिषर का भव्य रूप बनता जा रहा है। तो वही दूसरी तरफ विगत कई वर्षों से भंडारे का आयोजन चला आरहा है। भंडारे को लेकर माता मंदिर समिति एव युवा उत्साही कलस सेवाधारियों की टीम ओर नगर के धर्म प्रेमी युवाओं के द्वारा अब भंडारे को विशाल रूप देकर हर मंगलवार को शाम की महा आरती के बाद लोगो को आदर पूर्वक बैठा कर भोजन कराया जाता है जिसमे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण करते है। उक्त विशाल भंडारे का आयोजन धर्म और नारायण भोज के रूप में क्षेत्र एवं लोगो के लिए एक प्रेरणा बनता जा रही है।

चांद माता मंदिर में अनवरत चलता है विशाल भंडारा

चांद माता मंदिर में अनवरत चलता है विशाल भंडारा


Post a Comment

Previous Post Next Post