प्रमुख मांगो को लेकर गोड़वाना पार्टी ने किया समग्र क्रांति आंदोलन
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया (1) तीन काले कृषि कानून वापस लिया जाए,(2) बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाया जाए, (3) वर्तमान में जो हो रही है महंगाई उसे कम कराया जाए,(4)मक्का गेहूं का मूल्य1500,1800 किया जाए,(5)पेट्रोल डीजल के दामों में अंकुश लगाया जाए,(6)नवेगांव थाने द्वारा आदिवासी भाइयों पर जो कर रहे अत्याचार एवं फर्जी केस बनाए जा रहे हैं इस पर रोक लगाया जाए,नवेगांव थाने इन मांगों को लेकर आज नवेगांव में रैली निकाल कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Tags
chhindwada