प्रगतिशील पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने दिलीप चौकिकर | Pragatishil patrakar sangh ke adhyaksh bane dilip choukikar

प्रगतिशील पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने दिलीप चौकिकर

प्रगतिशील पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने दिलीप चौकिकर

बैतूल (यशवंत यादव) - आमला लंबे अरसे से शहर में एक नए पत्रकार संघ की कमी महसूस की जा रही थी ।एक ऐसा संघ जो पत्रकारो के मान सम्मान ,हितों के बारे सोचे ।लेकिन कोई भी वरिष्ठ इस ओर ध्यान नही दे रहा था।ऐसे कई पत्रकार थे जो समाज मे अपना अस्तित्व खो चुके थे और कुछ और ऐसे भी थे जिन्हें कभी कोई संघ में जोड़ा ही नही गया ।ऐसे सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर हमने एक नया पत्रकार संघ गठन किया जिसमें सर्वसम्मति और निर्विरोध प्रगतिशील पत्रकार संघ अध्यक्ष पद हेतु दिलीप चोकीक़र को मनोनीत किया गया।अध्यक्ष दिलीप चौकीकर ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान कर कहा कि कोविड 19 कोरेना संक्रमण को ध्यान रखना बेहद जरूरी है आगामी कुछ दिनों में पँचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव होने है ऐसे में पत्रकार परिवार के हित मे कार्य करेंगे ।पत्रकार का प्रगतिशील पत्रकार संघ एक परिवार है और वो उसका सदस्य है सुख के पल हो दुख की घड़ी यह संघ हर हाल में उस सदस्य के साथ है ।और श्री चौकीकर ने प्रशासन के सामने एक मांग रखी कि कोरेना वैक्सीन पुलिस बल के साथ पत्रकारों को भी लगाया जाए क्योंकि पत्रकारों ने प्रशासन के साथ कोरेना लाकड़ाउन में कंधे से कंधा मिलाकर आम जनहित में कार्य किया ।इसलिए वैक्सीन टिकाकरण में पुलिस के साथ पत्रकारों को भी शामिल करें। दिलीप चौकीकर को प्रगतिशील पत्रकार संघ अध्यक्ष बनने पर पत्रकार यसवंत यादव, अंकित सूर्यवंसी,वीरेंद्र बरथे,जितेन्द्र शर्मा,अनिल साहू,पंकज अग्रवाल, मदन साहू,बबलू नीरापूरे,रवि पवार,रोहित दुबे,मुकेश रुखमांगत ,शिव साहू व व्यापारी पप्पू राजपूत ,पिंटू द्वन्डे, डॉ बी पी चोरियां ,अनिल सोनी,मनोज वाधवा,प्रविन बुंदेला ,डा ए के मित्रा,रिंकू सिसोदिया,प्रदीप ठाकुर,हरि प्रसाद गोहे,विजय अतुलकर,अनिल सोनपुरे,सुमित महतकर, रूपेश सोनी सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments