प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभुकों को डिजिटल बैंकिंग से अवगत कराया | PM street vander yojna ke labhuko ko digital banking se avgat karaya

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभुकों को डिजिटल बैंकिंग से अवगत कराया 

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभुकों को डिजिटल बैंकिंग से अवगत कराया

धार (ब्यूरो रिपोर्ट) - आयुक्त नगरीय प्रशासन विकास एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स कमिटी भोपाल के निर्देशानुसार धार जिले में, मैं भी डिजिटल अभियान के तहत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लाभुकों को डिजिटल बैंकिंग से अवगत कराया जा रहा है, और उन्हें क्यूआर कोड बैंक के द्वारा दिया जा रहा है और साथ ही उन्हें 100 का कैश बैक भी दिया जाता है, ज्ञात है कि दिनांक 4 जनवरी से 21 जनवरी तक इसी क्रम में मैं भी डिजिटल अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को अधिक से अधिक डिजिटल बैंकिंग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आज जिला कलेक्टर कलेक्टर धार आलोक कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संतोष कुमार वर्मा, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी, पीओ डूडा  भूपेंद्र रावत ,एलडीएम ओपी आनंद व वरिष्ठ प्रबंधक बलराम बैरागी ने में भी डिजिटल प्रतीक चिन्ह को हाथों में लेकर डिजिटल बैंकिंग को प्रेरित किया ! डिजिटल बैंकिंग के क्यूआर कोड, एईपीएस, भीम यूपीआई की जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारी  अपूर्व चौहान ने प्रदान की, डिजिटल बैंकिंग कार्यशाला आज संयुक्त रूप से अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय धार एवं नगर निगम धार के दवारा आयोजित की गई, प्रधानमंत्री योजना के हितग्राहियों जिन्हें क्यूआर कोड मिल चुका है और वह इसका उपयोग कर रहे हैं, ज्ञात हो कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम अभियान 2016 से लांच की किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग डिजिटल बैंकिंग करें तथा डिजिटल डिवाइड को कम से कम किया जासके और कैशलैस इकोनामी को बढ़ावा दिया जा सके ।

Post a Comment

Previous Post Next Post