प्रधानमंत्री मोदी देंगे गुजरात को बड़ा तोहफा | PM modi denge gujarat ko bada tohfa

प्रधानमंत्री मोदी देंगे गुजरात को बड़ा तोहफा

अहमदाबाद, सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी देंगे गुजरात को बड़ा तोहफा

नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद गुजरात को बड़ा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत मेट्रो रेल परियोजना (Surat Metro) और अहमदाबाद मेट्रो (Ahmedabad Metro) परियोजना के दूसरे चरण के लिए शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुे बताया कि आज गुजरात के दो प्रमुख शहरी केंद्रों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सुबह 10.30 बजे सूरत मेट्रो और अहमदाबाद मेट्रो के फेज-2 का भूमि पूजन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी देंगे गुजरात को बड़ा तोहफा

12 हजार करोड़ की लागत है सूरत मेट्रो प्रोजेक्ट की

- सूरत मेट्रो रेल परियोजना में कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई है।

- मेट्रो प्रोजेक्ट में 2 कॉरिडोर होंगे, जिसकी अनुमानित लागत 12020 करोड़ रुपए है।

- पहला कॉरिडोर सरथना से ड्रीम सिटी के बीच होगा, जिसकी लंबाई 21.61 किलोमीटर है।

- 15.14 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटिड और 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा।

- दूसरा कॉरिडोर भेसन से सरोली के बीच बनेगा, जिसकी लंबाई 18.74 किलोमीटर है।

अहमदाबाद मेट्रो की लागत 5384 करोड़ रुपए

- अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में भी दो कॉरिडोर होंगे।

- इस मेट्रो की कुल लंबाई 28.25 किलोमीटर होगी।

- 22.83 किलोमीटर लंबा पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक बनेगा।

- 5.41 किलोमीटर लंबा दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक बनेगा।

- अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे फेज में कुल 5384.17 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post