पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में निकली राम जी की पालकी यात्रा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर कल 7 जनवरी गुरुवार को नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में जन जागरण अभियान के तहत भगवान राम की पालकी यात्रा बैंड बाजा ताशा बजाकर कर धूमधाम से निकली । क्षेत्र के सभी कालोनियों बस्तियों से यात्रा में भारी तादाद में बच्चे महिलाएं युवा सभी लोग शामिल थे जगह जगह लोगों ने श्री राम भगवान का पूजन किया। राम जी की पालकी यात्रा में राम जन्मभूमि राम मंदिर को ले 3:00 बजे से शाम 7:30 बजे सभी वार्डों में अलग-अलग टाइम पर शोभा यात्रा निकाली । भगवान श्री राम का चित्र लगाया हुआ था। बग्गी मे राम लक्ष्मण जानकी हनुमान जी बनकर बिठाए गए बच्चे आकर्षण का केंद्र थे । गली मोहल्ला चौराहे पर जगह जगह जय श्रीराम के नारे लगाकर फूलों की बरसात कर स्वागत किया।