बर्ड फ्लू का खतरा देखते हुए मटन मांस की दुकानें हटाई | Bird flu ka khatra dekhte hue matan maas ki dukane hatai

बर्ड फ्लू का खतरा देखते हुए मटन मांस की दुकानें हटाई 

बर्ड फ्लू का खतरा देखते हुए मटन मांस की दुकानें हटाई

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर गुरुवार  7 जनवरी  को मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेहता जी के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र सागौर इंडोरामा कुटी पर अवैध मटन मुर्गा मुर्गी का व्यापार करने वाले मटन चिकन विक्रेताओं की दुकानो  को नगर पालिका आमला द्वारा बंद कराए जाने से विक्रेता हतप्रभ  रह गए। अचानक हमारी दुकानें क्यों बंद करा रहे हो । बर्ड फ्लू बीमारी होने का खतरे  को भांपते हुए  नगर पालिका आमला द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में स्वास्थ्य अमले द्वारा इंडोरामा सागौर कुटी की  मुर्गा मुर्गी मटन चिकन की दुकान है तत्काल बंद कराई गई ।एवं आगे भी बंद  के निर्देश जारी किए गए।  अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में काफी हड़कंप मच गया।  अपना माल इधर-उधर समेटने में लगे। कुछ लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि अभी तो बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है फिर हमारी दुकानें क्यों बंद की जा रही हैं ।  स्वास्थ्य निरीक्षक प्रेम कुमार चौहान स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष खत्री अनवर हुसैन  सहित अधीनस्थ  कर्मचारियों द्वारा  जेसीबी की मदद से  अवैध कब्जा  सभी का अतिक्रमण हटाया गया।

बर्ड फ्लू का खतरा देखते हुए मटन मांस की दुकानें हटाई


Post a Comment

0 Comments