पीडिता का शोषण सबसे अधिक पुलिस व कानून करते हैं - कंगना रनोत
भोपाल (संतोष जैन) - फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची वालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिर विवादित बयान दिया है उन्होंने कहा कि बच्चियों महिलाओं के साथ हो रहे शोषण पर मैं अच्छे से विचार रखती हूं सब सहमत नहीं होते हैं और कंट्रोवर्सी हो जाती है दरअसल हमारा ला सिस्टम दकियानूसी और इतना पुराना है कि जिस में फाइलें चलती ही जाती है पीड़िता का सबसे ज्यादा शोषण तो पुलिस और कानून करते हैं उस पर भी वडनर्ऑफ फूप ऑन यू सबूत का बोझ होता है और पीडिता को अपने साथ हुए शोषण को फूप करने में कई साल लग जाते हैं इसलिए ज्यादातर पीडिता इन सब से बचने अपराध को ही छुपा लेती हैं नतीजा अपराधी बच निकलता है कंगना ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से तो जैसे सऊदी अरब में अपराधी को चौराहे में लटका देते हैं वैसा ही उदाहरण हमारे देश में देश में भी दिखाना चाहिए कंगना अगले 10 दिन भोपाल शहर में ही फिल्म की शूटिंग करेंगी