कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ, पहली डोज स्वास्थ्यकर्मियों को दी जायेंगी
बुरहानपुर (अमर दिवाने) - दिनांक 16 जनवरी से जिले में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो रहा है। जिसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि यह वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रांतियों में ना आये। उन्होंने बताया कि जिले में कल से कोरोना वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। जहाँ जिला हॉस्पिटल में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जायेगी।
यह वैक्सीन विभिन्न परीक्षणों, प्रक्रियाओं से तथा मानक वैक्सीन की विभिन्न चरणों को पूर्ण करके ही मानव के लिए सुरक्षित होने पर ही केन्द्र एवं राज्य सरकार ने मंजूरी दी है। अतः आप किसी भी प्रकार की भ्रांतियों में ना आये एवं हमारे स्वास्थ्यकर्मी कोरोना योद्धाओं जिन्हें कल वैक्सीन लगाई जाना है, हम सब मिलकर उनका मनोबल बढ़ाये तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें।