पंचायत सचिव संघठन ने लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
डोईफोड़िया (न्यूरो रिपोर्ट) - मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन खकनार द्वारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार को नेपानगर एसडीएम विशा वाधवानी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पंचायत सचिव संघठन खकनार के अध्यक्ष तुकाराम पवार ने बताया कि सचिवों ने बताया कि हमारी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से सरकार से मांग की जा रही है। लेकिन इस ओर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है
ये हैं प्रमुख मांगें
पंचायत सचिवों को 1 जुलाई 2018 से अध्यापक व अन्य कर्मचारियों के समान 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जाए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन करके राज्यस्तरीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री की घोषणानुसार 1 अप्रैल 2008 से अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ व ग्रेज्युटी का लाभ दिया जाए एवं गृह भाड़ा भत्ता लागू किया जाए। परिवार का स्वास्थ्य बीमा व मेडीकल एलाउंस लागू कर आकस्मिक मृत्यु होने पर 5लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाए।
ये रहे शामिल
इस दौरान सचिव संघठन खकनार तहसील अध्यक्ष तुकाराम पवार, हामिद बेग,सुनील महाजन,ईश्वर धनगर,एकनाथ पाटिल सहित अन्य शामिल रहे।