भारत में कोरोना के नए मामले गिरकर 10 हजार, करीब 8 महीने में सबसे कम मौतें
![]() |
फ़ाइल फ़ोटो |
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 10,000 से कुछ ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. 11 जून के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं. 11 जून को 9,996 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में 10,064 नए COVID-19 केस दर्ज होने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.058 करोड़ हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 137 मरीज़ों की वायरस की वजह से जान गई है. 23 मई के बाद 1 दिन में सबसे कम मौत रिपोर्ट हुई. 23 मई को 1 दिन में 137 मौत रिपोर्ट हुई थी. देश में अब तक वायरस की वजह से 1.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,411 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि देश में अब तक 1,02,28,753 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं. रोजाना आधार पर आने वाले नए केसों की तुलना में ठीक होने वाली मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस की संख्या नीचे आ गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामले कम होकर 2,00,528 रह गए हैं.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 96.66 हो गई है. एक्टिव मरीज़ 1.89 प्रतिशत जबकि डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट में संक्रमण निकलने की दर 1.41 प्रतिशत है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 7,09,791 टेस्ट हुए हैं. वहीं पूरे देश में अब तक कुल 18,78,02,827 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 10,064
अब तक कुल मामले- 10,581,837
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 17,411
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 1,02,28,753
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 137
अब तक हुई कुल मौत- 1,52,556