नेहरू स्पोर्ट्स क्लब बालाघाट के तत्वाधान में सेवन ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का प्रारंभ किया गया | Nehru sports club balaghat ke tatvadhan main seven a side hockey tournament ka prarambh

नेहरू स्पोर्ट्स क्लब बालाघाट के तत्वाधान में सेवन ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का प्रारंभ किया गया

नेहरू स्पोर्ट्स क्लब बालाघाट के तत्वाधान में सेवन ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का प्रारंभ किया गया

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आपको बता दें , कि नेहरू स्पोर्टिंगक्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित राजेश पाठक के द्वारा यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष कराया जाता रहा श्री पाठक ने बताया की विश्व में कोविड-19 वैश्विक महामारी ने पैर पसार रखा था जिससे युवाओं का खेल के प्रति लगाव कम होते जा रहा था, नाराजगी देखने को मिल रही थी किंतु भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज पूरा देश ही ,नहीं अपितु विदेशों में भी वैक्सीन का निर्माण कर जीवन काल को बचाया गया , आज बालाघाट मेंभी पहली कोविड वैक्सिन टिकाकरण लगाया गया इसी कड़ी में युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे नेहरू स्पोर्ट्स क्लब बालाघाट द्वारा स्वर्गीय जेपी यादव एवं हीरालाल नागोसे की स्मृति में नेहरू स्पोर्ट्स क्लब ने आज दिनांक से  , 19तारीख तक चलने वाले  आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में  सतीश मठसेनिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालाघाट,, विशेष अतिथि के रूप में पूरन सिंह भाटिया ,समाज सेवी बालाघाट,, व अध्यक्षता कर रहे रविंद्र ठाकुर खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी के नेतृत्व में सेवन ए हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन प्रारंभ हुआ।



Post a Comment

Previous Post Next Post