नगर में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस | Nagar main dhoom dhaam se manaya gaya gantantra divas

नगर में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

नगर में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चाँद (राजेन्द्र डेहरिया) - चांद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूम धाम से गणतंत्र दिवस को मनाया गया। नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ध्वजा रोहण कर मध्यप्रदेश गान एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया तो वही व्यापारी संघ के अध्यक्ष सेठ बुध्धु साव द्वारा झंडा फहराया गया। साथ ही प्रतिभावान छात्रों को लैपटॉप से पुरुस्कृत करने की प्रतिवर्ष की तरह घोषणा की गई। साथ ही छौटी बच्ची मनस्वी जैन द्वारा राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। नगर के अभिनव/सुधीर ताम्रकार का *NITIE मुंबई के PGDIE -2020-22 के कोर्स में राष्ट्रीय स्तर पर 24 वी रेंक व इसके पहले नेट में 7 वी रेंक लाने पर सम्मानित किया गया। इस तरह से नगर के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।



नगर में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस


Post a Comment

Previous Post Next Post