मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन हवाई पट्टी पर आत्मीय स्वागत
उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित समय पर उज्जैन पहुंचे। उज्जैन दताना हवाई पट्टी पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग आये। दताना हवाई पट्टी पर इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल आदि उपस्थित।