मोहल्ला कक्षाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभा पर्व के प्रशिक्षण में शिक्षकों का सम्मान | Mohalla kakshao main utkrasht kary karne pr pratibha parv ke prashikshan main shikshako ka samman

मोहल्ला कक्षाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभा पर्व के प्रशिक्षण में शिक्षकों का सम्मान

मोहल्ला कक्षाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभा पर्व के प्रशिक्षण में शिक्षकों का सम्मान

टांडा/धार (यश राठौड़) - दिनांक 18 .01.2021 शासकीय शालाओं के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की दक्षताओं का आकलन प्रतिभा पर्व के रूप में 20 जनवरी से किया जावेगा। जन शिक्षा केंद्र बालक ,कन्या हायर सेकंडरी टांडा व नरवाली के समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार आयोजित किया गया। प्रतिभा पर्व में बच्चों का मोहल्ला कक्षा के तहत घर पर ही वर्कशीट पर 60 अंक व 40 अंक प्रोजेक्ट कार्य के होंगे। वर्कशीट में बच्चों की सामान्य जानकारी ऊंचाई , वजन व दोस्त का नाम आदि अंकित करना है। अभ्यास पुस्तिका बच्चों के सीखने ,समझने का समग्र दस्तावेज है।कोविड 19'के तहत  हमारा घर हमारा विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षक श्री धन सिंह जी बघेल ,श्री सुभाष चंद्र जी शर्मा, श्री शोभाराम जी मकवाना व श्री गोपाल जी निगम का सम्मान किया गया। बी इओ श्री वीएस मंडलोई जी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रतिभा पर्व में 100% बच्चों को शामिल करने का निर्देश दिया गया ।जन शिक्षक श्री रविंद्र जी सिसोदिया ने प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।  जन शिक्षक श्री दीप सिंह डावर, दिनेश अगल्चा, रायसिह अनारे व श्री सुखराम भूरिया ने भी उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आभार वंदन जनशिक्षक  श्री नारायण रावत द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post