मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन में सामने आई लापरवाही | Medical college main corona vaccine main samne aai laparwahi

मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन में सामने आई लापरवाही

 वेरीफाई किए बगैर ही भेज दिए नाम रिटायर्ड हेल्थ वर्कर्स को लग गया टीका

 कॉमन लिस्ट के कारण लगे टीके

 सेवानिवृत्त कर्मी को अभी पात्रता नही

 और भी लोगों तक पहुंच सकता है मैसेज

 आज दूसरे दिन 7 केंद्रों पर फिर होगा टीकाकरण

 जब तक सर्वर पर अपलोड नहीं होगी जानकारी नहीं लगेगा टीका 

मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन में सामने आई लापरवाही

जबलपुर (संतोष जैन) - मेडिकल कॉलेज में हुए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में पहले दिन ऐसे हेल्थ वर्कर्स को टीका लगा दिया गया जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं जबकि पहले चरण में उन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है जिन्होंने कोरोना कॉल मै फ्रंट लाइन  पर रहते हुए सेवाएं दी हैं जिन्हें टीका लगा है उनमें रिटायर्ड कर्मियों सहित डॉ भी शामिल है पूरी गड़बड़ी हेल्थ वर्कर्स के पंजीकरण के दौरान हुई जिसमें उस लिस्ट के नाम शामिल कर लिए गए जिन्हें मेडिकल डिपार्टमेंट से वेतन एवं पेंशन मिलती है किए बिना ही स्वास्थ्य विभाग तक जानकारी पहुंचा दी गई और जब  कोविन पोर्टल पर सेशन क्रिएट किया गया तो उन लोगों तक भी टीका लगवाने की मैसेज पहुंच गए जिन्हें पेंशन मिलती है या नहीं सेवा निर्मित स्वास्थ्य कर्मी जो कि पहले चरण में व्यक्ति लगवाने की पात्रता नहीं रखते हैं जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है उन्हें तीसरे चरण में टीका लगाया जाना है 


जब तक सर्वर पर अपलोड नहीं होगी जानकारी नहीं लगेगा टीका


 जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन कोविन पोटल के सरवर ने कई बार परेशान किया था जिसके कारण टीका लगवाने आए कई लोगों की जानकारी मैनुअली नोट की गई और फिर बाद में उसे सर्वर पर अपलोड किया गया हालांकि इस बात की सख्त आदेश है कि कोविन पोर्टल में जानकारी अपलोड किए बिना टीका न लगाया जाए

Post a Comment

0 Comments