डॉक्टर की पत्नी ने अपार्टमेंट के तीसरे माले से छलांग लगाई | Doctor ki patni ne apartment ke tisre male se chhalang lagai

डॉक्टर की पत्नी ने अपार्टमेंट के तीसरे माले से छलांग लगाई 

शुभम अस्पताल में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं पति आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

सुबह अस्पताल में दम तोड़ा 

डॉक्टर की पत्नी ने अपार्टमेंट के तीसरे माले से छलांग लगाई

जबलपुर (संतोष जैन) - मदन महल क्षेत्र स्थित शुभम अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ विक्रांत सिंह की पत्नी ने रात 2:15 बजे के करीब अपने अपार्टमेंट के तीसरे माले की छत से छलांग लगा दी छत से कूदने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे पति के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है मदन महल स्थित  शुभम अस्पताल के असिस्टेंट डायरेक्टर विक्रांत सिंह परिहार गुलाटी पेट्रोल पंप के पास अंकित अपार्टमेंट के तीसरे माले में रहते हैं उनका विवाह जुलाई 2018 में दमोह निवासी आरती सिंह उम्र 30 वर्ष के साथ हुआ था उनकी एक डेढ़ साल की बच्ची है तीनों अपार्टमेंट में रहते थे रात 2:15 बजे के करीब विक्रांत उनकी पत्नी व बेटी सभी घर पर थे अचानक ऐसी कोई घटना हुई जिसके बाद पत्नी अपार्टमेंट की छत पर पहुंची और वहां से नीचे छलांग लगा दी जमीन पर गिरने से जोरदार आवाज हुई जिसके बाद अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य रहवासी भी घरों से बाहर निकल आए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई आरती सिंह को तत्काल पति के ही शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जांच अधिकारी के मुताबिक मृतका का अपने पति से किसी लड़की को लेकर विवाद होने की जानकारी लगी


 सुबह अस्पताल में दम तोड़ा 


पुलिस के अनुसार हादसे में घायल आरती सिंह ने इलाज के दौरान सुबह 11:00 बजे के करीब दम तोड़ दिया सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया परिजन आरती का शव उसकी ससुराल से शहपुरा भिटोनी ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post