मनावर को जिला बनाने के लिए एबीवीपी ने राज्यसभा सासंद को ज्ञापन सौपा
बाकानेर (पवन प्रजापत) - मनावर को जिला बनाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मिथुन तँवर ने कहा कि मनावर भौगोलिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से जिला बनने के अनुकूल है मनावर से धार जिले का विभाजन किया जाने से क्षेत्र के विकास कार्य गति मिलेगी साथ ही क्षेत्र की आम जनता का कार्य कम समय व कम दूरी में आसानी से हो जाएगा । वही तँवर ने कहा कि प्रदेश में किसी भी जिले का इतना बड़ा क्षेत्रफल नहीं है जिला मुख्यालय धार की दूरी अधिक होने से ग्रामीण क्षेत्र विकास को लेकर पिछड़ रहे हैं वही मनावर जिला बनने से मनावर में मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने की संभावना बढ़ जाएगी जिससे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा । राज्यसभा सांसद ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।